Tuesday, December 18, 2018

Redmi 7 Pro, Redmi 7 और 7A लीक: तस्वीर, कीमत और जानें कब होंगे लॉन्च

साल खत्म होने बस कुछ ही दिन बचे हैं और शाओमी 2019 लॉन्च की तैयारी कर रहा है. चीनी स्मार्टफोन मेकर अगले साल की शुरुआत में ही Redmi सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है. चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर तीन नए स्मार्टफोन दर्ज किए गए हैं जो अलग अलग कोडनेम के साथ हैं जिनकी शुरुआत MI से है. 

इनमें से एक फोन Redmi 7 हो सकता है. जबकि दूसरा और तीसरा Redmi 7A ,Redmi 7 Pro हो सकते हैं. भारत में Redmi 6, 6A और 6 Pro काफी पॉपुलर हैं इसलिए इन तीनों स्मार्टफोन्स से उम्मीदें ज्यादा हैं. फिलहाल Redmi 7 के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन TENAA के पेज पर Redmi 7 Pro के बारे में कुछ जानकारी है. इसके मुताबिक इस स्मार्टफोन में 5.84 इंच की स्क्रीन होगी. स्क्रीन फुल एचडी होगी.

Redmi 7 Pro में नॉच दिया जा सकता है वैसे ही जैसे Note 6 Pro में दिया गया है. इमेज भी लीक हुई हैं जिससे ये पता चलता है कि इस स्मार्टफोन डुअल कैमरा दिया जाएगा. इसकी बैटरी 2,900 mAh की हो सकती है.

Redmi 7A की बात करें तो इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 636 या 632 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसका बेस वेरिएंट 2GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी वाला होगा, जबकि दूसरे नवेरिएंट में 3GB रैम दिया जा सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये स्मार्टफोन जनवरी में लॉन्च हो सकते हैं. हाल ही में कंपनी ने Redmi 6A की कीमत हमेशा के लिए कम कर दी हैं, इसलिए इसके अगले वेरिएंट के लॉन्च जल्दी होने की उम्मीद ज्यादा है. कीमतों की बात करें ये तीनों स्मार्टफोन्स 10 हजार रुपये के अंदर लॉन्च हो सकते हैं.

ऑनलाइन गेम में की चीटिंग तो इस देश में हो सकती है जेल

बड़े-बड़े छोटे अपराधों पर लोगों जेल जाते अक्सर सुना होगा, लेकिन एक देश ऐसा भी है जैसा गेम चीटिंग करने पर भी जेल जाना पड़ सकता है और यदि आप जेल नहीं जाना चाहते तो आपको इसके लिए फाइन देना होगा. फाइन की रकम भी कितनी है जान लिजिए. ये रकम है $18,000 या करीब 13 लाख रुपये.

13 साल का भारतीय किशोर दुबई में बना सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी का मालिक

13 साल की उम्र में जहां आम लोग स्कूल पढ़ाई कर रहे होते हैं या होमवर्क के बोझ तले दबे होते हैं. वहीं दुबई में रहने वाला एक भारतीय किशोर महज 13 साल की उम्र में ही एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी का मालिक बन गया है. टेक्नोलॉजी के इस नन्हे जादूगर ने 9 साल की उम्र में ही पहला ऐप बना लिया था. इस जादूगर का नाम है आदित्यन राजेश और इनका ताल्लुक केरल से है.

No comments:

Post a Comment