नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने सीमा शुल्क विभाग के विभिन्न अंतर्देशीय कंटेनर डिपो (आईसीडी) में सामान की खेप (कार्गो) में वर्षों से जीवित बम और युद्ध सामग्री का कबाड़ पड़े होने पर चिंता जताई है. संसद में मंगलवार को पेश कैग की रिपोर्ट में राजस्व विभाग से एक रिपोर्टिंग प्रणाली विकसित करने को कहा गया है ताकि ऐसे सामान या कंटेनर जिसे उठाया नहीं गया है, उसकी स्वतंत्र रूप से निगरानी की जा सके.
कैग ने 31 मार्च, 2017 तक 85 आईसीडी और कंटेनर फ्रेट स्टेशनों (सीएफएस) की जांच की गई. इसमें पाया गया कि यहां पर एक से लेकर 17 साल तक के खतरनाक कबाड़ के 469 कंटेनर पड़े हैं और इनको हटाया नहीं जा सका है.
कैग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राजस्थान में 3 आईसीडी में जीवित बम, युद्ध सामग्री का कबाड़ पड़ा है. वहीं मुंबई सीमाशुल्क क्षेत्र 2 में इस्तेमाल किए जा चुके टायरों, मेटल कबाड़ और खतरनाक रसायनों के 92 कंटेनर हैं. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के तुगलकाबाद एनसीडी में नुकसान पहुंचाने वाले सामान के 15 कंटेनर हैं और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के आईसीडी में मिले-जुले कबाड़ के 50 कंटेनर हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि जोधपुर आयुक्तालय के तहत आईसीडी कॉन्कॉर, कनकपुरा 27 जिंदा बम और 19.4 टन का युद्ध सामग्री का कबाड़ 2008 से पड़ा है. इसी तरह आईसीडी उदयपुर और आईसीडी भगत की कोठी में 195 किलो खाली कारतूस खोल और 102.8 टन युद्ध सामग्री का कबाड़ 2004 से पड़ा है.
कैग ने सुझाव दिया है कि प्रावधान नियमों का इंपोर्टर अनुचित लाभ नहीं ले सकें, इसके लिए सेंट्रल इनडायरेक्ट टैक्स और सीमा शुल्क बोर्ड को इनकी समीक्षा करनी चाहिए. कार्गो को छोड़ने की छूट सिर्फ विरले मामलों में ही दी जानी चाहिए.
भारतीय मुद्रा रुपये में डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से बढ़त देखी गई. रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से 15 पैसे की बढ़त के साथ 70.05 पर खुला. पिछले सत्र में रुपये में कमजोरी आई थी, जिसकी मुख्य वजह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी रही है. कमोडिटी विश्लेषक बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेजी आने से भारत में तेल आयात के लिए ज्यादा डॉलर की जरूरत होगी, इसलिए रुपये पर दबाव आया, हालांकि पिछले सत्र के मुकाबले रुपया थोड़ा संभला है.
उधर, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचकांक डॉलर इंडेक्स बुधवार को फिर 0.11 नीचे फिसलकर 95.377 के स्तर पर आ गया. दरअसल, इन छह मुद्राओं के समूह में सबसे अधिक भारांक वाली मुद्रा यूरो और आस्ट्रेलियन डॉलर व ब्रिटिश पौंड में डॉलर के मुकाबले मजबूती रही, जबकि जापानी येन में कमजोरी दर्ज की गई.
No comments:
Post a Comment